सरगांव पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप — जुआ फड़ से मोटरसाइकिल छोड़ने के नाम पर वसूले 15 हजार रुपए

सरगांव पुलिस पर गंभीर आरोप — जुआ फड़ से मोटरसाइकिल छोड़ने के नाम पर वसूले 15 हजार रुपए!

सरगांव। थाना सरगांव क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई पर अब सवाल खड़े हो गए हैं। ग्राम सल्फा में जुआ फड़ पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर आरोप है कि उन्होंने जब्त की गई मोटरसाइकिलें छोड़ने के नाम पर आरोपियों से 15 हजार रुपए की वसूली की। यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, 2 नवंबर की शाम करीब 7 बजे मुखबिर की सूचना पर प्रधान आरक्षक ज्वाला प्रसाद ढिंढोरे के नेतृत्व में पांच आरक्षकों की टीम ने सल्फा गांव में जुआ फड़ पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से पकड़ते हुए 1,740 रुपए नगद, 52 ताश की पत्तियां और पांच मोटरसाइकिलें जब्त कीं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया। लेकिन, इसके बाद जो हुआ उसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आरोप है कि जब्त मोटरसाइकिलों को वापस देने के लिए पुलिस ने प्रत्येक आरोपी से रकम की मांग की और कुल 15 हजार रुपये वसूलने के बाद वाहन छोड़ दिए।

इस मामले की भनक लगते ही पूरे क्षेत्र में पुलिस की साख पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर यह सच है तो यह कानून की खुली धज्जियां उड़ाने जैसा है।

सूत्रों के अनुसार, पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, उच्च अधिकारियों से मामले की जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

अब देखना यह होगा कि सरगांव पुलिस पर लगे इन गंभीर आरोपों पर विभाग क्या रुख अपनाता है — क्या कार्रवाई होगी, या मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *