मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सरगांव मंडल में कार्यशाला आयोजित.. पूर्व वि.भा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने दिया मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं ने लिया अभियान को सफल बनाने का संकल्प..

सरगांव। निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पूर्ण निरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत रविवार को सरगांव मंडल अंतर्गत नगर पंचायत सरगांव स्थित सतनाम भवन में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक उपस्थित रहे।

कार्यशाला में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न चरणों — मतदाता सूची अद्यतन, घर-घर सत्यापन, नए पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा त्रुटिपूर्ण नामों के सुधार — पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने बूथ स्तर पर निर्धारित जिम्मेदारियों, दस्तावेज़ सत्यापन की विधि तथा ऑनलाइन-ऑफलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया पर भी जानकारी दी।

मुख्य अतिथि धरमलाल कौशिक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया लोकतंत्र की मजबूती की आधारशिला है, जिससे फर्जी नामों को हटाकर पात्र मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन जितना मजबूत होगा, लोकतांत्रिक प्रक्रिया उतनी ही प्रभावी होगी।

कौशिक ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्रत्येक बूथ पर टीम सक्रिय रहेगी और पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा अपात्र नाम हटाने का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रवार समस्याओं और सुधार के सुझाव भी रखे।

कार्यशाला में उपस्थित सभी बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अंबालिका साहू, मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू, जनपद सदस्य रिज़वान हक़, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणजीत हैप्पी हुरा, रामकुमार कौशिक, पंकज वर्मा, रामजुड़ावन साहू, हीरावन साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *