वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर सेजेस स्कूल में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित


प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण, विद्यार्थियों ने किया सामूहिक वंदे मातरम् गायन

सरगांव। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी–हिन्दी माध्यम (सेजेस) स्कूल सरगांव में मंगलवार को वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर विविध सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा और सुना। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद पूरे विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक साथ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया, जिससे वातावरण देशभक्ति और उत्साह से गूंज उठा।

कार्यक्रम में मंडल सरगांव अध्यक्ष पोषण यादव, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामजुड़ावन साहू, सीएमओ घनश्याम शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में कहा कि वंदे मातरम् केवल एक राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की प्रेरक धुन है, जिसने देश को एकता और स्वाभिमान की राह दिखाई।

मुख्य अतिथि परमानंद साहू ने कहा, “वंदे मातरम् भारतीय आत्मा की अनंत ऊर्जा का प्रतीक है बच्चों में देशप्रेम, अनुशासन और सकारात्मक सोच का विकास समाज की साझा जिम्मेदारी है।”

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, देशभक्ति गीतों, नृत्य और परिचर्चा के माध्यम से राष्ट्रगीत के इतिहास और महत्व को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। पूरे आयोजन का संचालन एवं समन्वयन विद्यालय स्टाफ द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रचार्या स्नेहलता चंद्रा ने सभी अतिथियों, पालकों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक चेतना को प्रोत्साहित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *