आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित हुए खिलाड़ी, सरगांव प्रीमियर लीग का भव्य समापन
सरगांव। नगर पंचायत सरगांव के उन्मुक्त खेल मैदान में लगातार 14 दिनों तक आयोजित सरगांव प्रीमियर लीग टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को भव्य, उत्साहपूर्ण और सफल समापन हुआ। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए सरगांव सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान पर उमड़ पड़े, जिससे पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भर गया और माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय हो गया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जीतकर बिरगांव टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सरगांव प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष पोषण यादव रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिमूर्ति स्कूल के डायरेक्टर राजेश त्रिवेदी, पार्षद सुशील यादव, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष नेहरू साहू एवं पूर्व एल्डरमैन मुकेश साहू उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की शुभकामनाएं दीं।
समापन दिवस का पहला मुकाबला तीसरे पुरस्कार के लिए यूनिक क्लब और मुढ़ीपार के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुढ़ीपार टीम ने 8 ओवर में 73 रन बनाए, जिसमें मोनू ने 38 रनों की उपयोगी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनिक क्लब की टीम 53 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार मुढ़ीपार ने यह मुकाबला 20 रनों से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए सुनील को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 17 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी झटके।
दिन का दूसरा और बहुप्रतीक्षित मेगा फाइनल मुकाबला बरतोरी और बिरगांव के बीच खेला गया। बरतोरी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 146 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सूरज ने 50 रन और सत्येंद्र ने 41 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिरगांव टीम के सलामी बल्लेबाज विवेक और राहुल ने 82 रनों की विस्फोटक साझेदारी कर मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। विवेक ने 59 रन और राहुल ने 57 रन बनाए। बिरगांव टीम ने मात्र 9 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 9 विकेट से फाइनल मुकाबला जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन ने क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को एक मजबूत मंच प्रदान किया और खेल भावना को और अधिक सुदृढ़ किया। आयोजन समिति यूनिक क्लब की सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक ललित यादव ने किया।
आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित हुए खिलाड़ी
समापन अवसर पर भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता, उपविजेता सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
- प्रथम पुरस्कार ₹51,000 – विजेता टीम बिरगांव
- द्वितीय पुरस्कार ₹31,000 – उपविजेता टीम बरतोरी
- तृतीय पुरस्कार ₹15,000 – मुढ़ीपार टीम (नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू की ओर से)
मैन ऑफ द सीरीज (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) का पुरस्कार ₹5,000 बरतोरी टीम के सूरज को प्रदान किया गया, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 172 रन एवं 7 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। यह पुरस्कार पार्षद सुशील यादव एवं बलदाऊ निर्मलकर के द्वारा प्रदान किया गया।
फाइनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ₹2,500 बिरगांव टीम के विवेक को दिया गया, जिन्होंने 59 रन एवं 1 विकेट हासिल किया। यह पुरस्कार स्वर्गीय राजकुमारी कौशिक की स्मृति में रामकुमार कौशिक द्वारा प्रदान किया गया।
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ₹2,100 – लल्ला यादव (सफेद खदान टीम, 146 रन) – दवेश साहू द्वारा
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ₹2,100 – जशवंत (बरतोरी टीम, 13 विकेट) – पार्षद कृष्णा साहू द्वारा
- सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक ₹2,100 – राहुल (यूनिक क्लब) – पार्षद महेश साहू द्वारा
- सर्वश्रेष्ठ स्कोरर ₹1,000 – कलेश्वर साहू – भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पंकज वर्मा द्वारा
- सर्वश्रेष्ठ अंपायर ₹1,000 – अशोक विश्वकर्मा – पार्षद राकेश साहू द्वारा
- सर्वश्रेष्ठ कॉमेंटेटर – निखिल कौशिक
- सर्वश्रेष्ठ दर्शक ₹1,000 – जगदीश साहू – पार्षद परविंदर सिंह खालसा द्वारा
इसके अलावा प्रतियोगिता में 9 बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए अर्धशतकों के लिए विधायक प्रतिनिधि असद मोहम्मद के द्वारा प्रत्येक को ₹201 की नगद राशि से सम्मानित किया गया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को जय मां फैशन एवं ओम कलेक्शन की ओर से टी-शर्ट प्रदान की गईं। सभी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सरगांव प्रीमियर लीग का यह आयोजन क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला साबित हुआ और आने वाले वर्षों के लिए एक यादगार उदाहरण बन गया।



















