सरगांव – आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को जनपद पंचायत पथरिया की जनपद स्थाई शिक्षा समिति की बैठक जनपद सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की शैक्षणिक व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के दौरान शाला भवनों के निर्माण, जर्जर भवनों के सुधार, शौचालयों की आवश्यकता तथा शालाओं में शिक्षकों की कमी जैसे विषय प्रमुख रूप से उठाए गए। सदस्यों को वर्तमान शिक्षा गुणवत्ता की स्थिति से अवगत कराते हुए उसमें सुधार हेतु ठोस कदम उठाने पर सहमति बनी।शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से समिति द्वारा “एक सदस्य – एक स्कूल गोद” लेने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि शालाओं की नियमित निगरानी एवं शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार किया जा सके। इसके साथ ही सभी शिक्षकों को नियमित रूप से शाला आने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य करने पर विशेष ध्यान देने का प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नियमित रूप से शाला न जाने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में एक प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक द्वारा बिना अनुमति बच्चों को पिकनिक पर ले जाने के मामले पर जनपद सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव पारित किया।बैठक में शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती दीपिका चंद्रशेखर कौशिक, सदस्य सनी भार्गव, अश्वनी वर्मा, अर्चना सिंह, लोकेश साहू, मनोज बंजारा तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. श्रीमती प्रतिभा मंडलोई उपस्थित रहीं। सभी सदस्यों ने एकमत होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया।
जनपद पंचायत पथरिया में स्थाई शिक्षा समिति की बैठक, शिक्षा गुणवत्ता पर हुई व्यापक चर्चा



















