मुंगेली//सरगांव
नगर पंचायत सरगांव में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती श्रद्धा, भक्ति एवं सामाजिक समरसता के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर जयंती समारोह, भूमिपूजन एवं सतनाम संदेश शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का आयोजन 30 दिसंबर 2025, मंगलवार को सतनाम भवन, नगर पंचायत सरगांव में किया जाएगा। आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजजनों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धरम लाल कौशिक (विधायक बिल्हा एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) शामिल होंगे। वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीया अंबालिका साहू (सभापति, जिला पंचायत मुंगेली) तथा माननीया चित्ररेखा मनीष जांगड़े (अध्यक्ष, जनपद पंचायत पथरिया) उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परमानन्द साहू (अध्यक्ष, नगर पंचायत सरगांव) करेंगे।
इसके अतिरिक्त कई विशिष्ट अतिथि भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत सतनाम शोभायात्रा, जयंती एवं भूमिपूजन तथा अतिथियों का स्वागत-उद्बोधन आयोजित होगा।
नवजीवन सतनामी समाज समिति, नगर पंचायत सरगांव द्वारा समस्त श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।
