पथरिया (मुंगेली)। तहसील कार्यालय पथरिया के सामने जर्जर सड़क एवं अत्यधिक धूल से उत्पन्न हो रही जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा सरगांव–पथरिया के बैनर तले प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। यह आवेदन संयोजक दिलीप कौशिक के अगुवाई में प्रस्तुत किया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि तहसील कार्यालय व आसपास के क्षेत्र में सड़क की हालत अत्यंत खराब है, जिससे आवागमन में कठिनाई के साथ-साथ उड़ती धूल के कारण आमजन को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय आने-जाने वाले ग्रामीणों, अधिवक्ताओं और नागरिकों को रोजाना समस्या झेलनी पड़ रही है। सड़क की ऊँच-नीच और गड्ढों के कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
मोर्चा ने प्रशासन से मांग की है कि एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मत, समतलीकरण एवं धूल नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। साथ ही, शासन-प्रशासन की जवाबदेही तय करते हुए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। चेतावनी दी गई कि समय-सीमा में कार्य नहीं होने पर जनआंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर अजय सिंह, जितेन्द्र धुरव, सतीश चतुर्वेदी, मनोहर साहू, सूरज निर्मलकर, विकास राजपूत, संदीप वर्मा, राम बिहारी, रामेश्वर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।