Headlines

शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर डीपीआई से संयुक्त शिक्षक संघ की लंबी चर्चा, शीघ्र समाधान का मिला भरोसा

रायपुर – छत्तीसगढ़ में सेवारत शिक्षक संवर्ग की विभिन्न लंबित समस्याओं को लेकर 06 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल ने संचालक लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) एवं एससीईआरटी से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की। इंद्रावती भवन, नया रायपुर में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक का नेतृत्व संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने किया। इस अवसर पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने संचालक डीपीआई एवं एससीईआरटी श्री ऋतुराज रघुवंशी (आईएएस) को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की।

बैठक में एक-एक विषय पर लंबी और सकारात्मक चर्चा हुई। प्रमुख मुद्दों में सहायक शिक्षक से शिक्षक की चार वर्षों से लंबित विषयवार पदोन्नति, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रधान पाठक पदोन्नति, व्याख्याता एवं प्राचार्य पदोन्नति में शीघ्र काउंसलिंग व पदस्थापना, टीईटी की अनिवार्यता को नियम बनाकर शिथिल करने, वीएसके ऐप पर रोक लगाने तथा गैर-शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त रखने की मांग शामिल रही। इसके अलावा व्याख्याता एवं प्राचार्य पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता को शिथिल करने तथा बीएड करने हेतु एससीईआरटी के माध्यम से छह माह का ब्रिज कोर्स प्रारंभ करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

   प्रतिनिधिमंडल ने सभी विषयों पर तर्कपूर्ण ढंग से दस्तावेजों सहित अपना पक्ष रखा, जिसे संचालक महोदय ने गंभीरता से सुना और धरातलीय परिस्थितियों को स्वीकार किया। संचालक डीपीआई ने आश्वासन दिया कि लंबित पदोन्नतियों पर शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे, व्याख्याता पदोन्नति में जल्द काउंसलिंग कर पदस्थापना आदेश दिए जाएंगे, टीईटी के संबंध में रिव्यू पिटीशन पर विचार किया जाएगा तथा बीएड ब्रिज कोर्स के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में प्रांताध्यक्ष केदार जैन, उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला, प्रांतीय कोषाध्यक्ष ताराचंद जायसवाल, प्रांतीय प्रवक्ता विजय राव, जिला अध्यक्ष रायपुर प्रदीप साहू सहित धमतरी के अमित महोबे, हुमन चंद्राकर, डेवेश साहू, शोएब अली, ललित कश्यप, हरि नारायण साहू, श्रीमती डामेश्वरी साहू, कुंती साहू सहित अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *