मुंगेली, अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ सक्षम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ, मुंगेली द्वारा आयोजित सम्मान समारोह 2025 जिले में उत्साह, गरिमा और संगठनात्मक एकता के साथ कस्तूरबा विद्यालय मुंगेली में संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के योगदान को सम्मानित करना और उनके हक-अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करना था।
मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुधा रात्रे ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में आंगनबाड़ी बहनों की समाज निर्माण में अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए पदोन्नति, पेंशन और शासकीयकरण जैसी मांगों को लेकर राज्यस्तरीय आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
महासमुंद जिलाध्यक्ष सुलेखा शर्मा ने कहा कि संगठित होकर संघर्ष ही परिवर्तन की कुंजी है। उन्होंने कर्मनिष्ठा के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर मंच पर छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष शहीद खान, तहसील अध्यक्ष HR भास्कर, एवं सदस्य शिवसहाय बंजारे ने भी अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन दिए।
जिला संयोजक मोहन लहरी ने सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की न्यायोचित मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की।
समारोह में जिले की कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति रही –
राजकुमार यादव (जिलाध्यक्ष, छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ, मुंगेली), हाजरा निशा खान, छाया हिरवानी, प्रभा डहरिया, अंजुला सिंह, प्रमिला ठाकुर, मामती दिवाकर, फूलमती टोंडे, कुंती धृतलहरे, गुलशन, सरिता ध्रुव, मीनाक्षी, रेखा ठाकुर, कमला जयसवाल, बिंदु, प्रमिला टंडन, रवीना टंडन, उर्मिला कश्यप, लक्ष्मी बंजारे, करुणा ठाकुर, नजीर सुल्तान, अनिता आडिल, रजनी पांडे, मधु बाजपेयी, पुष्पा, ललिता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें सभी ने संगठन की मजबूती और महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया।