सरगांव। श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान जी के विधिवत पूजन से हुई, जिसके बाद सामूहिक सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया।
समारोह का समापन भक्ति भाव से आरती, प्रसाद वितरण और भंडारे के साथ किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाया।

हालांकि, विगत डेढ़ दशक से श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह का प्रमुख आकर्षण रही शिवनाथ नदी की धारा में नौका दौड़ प्रतियोगिता इस वर्ष नदी में पर्याप्त जल न होने के कारण आयोजित नहीं हो सकी, जिससे श्रद्धालु थोड़े निराश दिखे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जीवन लाल कौशिक, राममनोहर दुबे, मनीष मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, अनिल वर्मा, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, सुरेश साहू, परस साहू, प्रमोद दुबे, नेतराम सोनवानी, कमलेश अग्रवाल, श्रीधर राकेश सहित समिति के अनेक पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
समारोह ने एक बार फिर श्रद्धा, एकता और सेवा के भाव को उजागर किया।