सरगांव// सरगांव क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के घर से नाराज़ होकर अचानक लापता हो जाने की घटना ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने तत्काल सरगांव थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। मामला नाबालिग लड़की से जुड़ा होने के कारण सरगांव पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की और इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों, मुंगेली पुलिस अधीक्षक को दी गई।
सरगांव थाना प्रभारी संतोष शर्मा और सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया ने तत्परता दिखाते हुए एक विशेष टीम गठित की और लड़की की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान यह जानकारी सामने आई कि लड़की मेरठ जा रही है। वहीं, एक अनजान महिला के नंबर से लड़की ने अपने एक परिचित को फोन किया था। उस महिला ने पुलिस की मदद करते हुए बताया कि वह लड़की बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास किसी मोबाइल से बात कर रही थी।
सूचना के आधार पर पुलिस को संदेह हुआ कि लड़की उत्कल एक्सप्रेस में सवार होकर कहीं जा रही है। इसके बाद सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया ने अपनी खुफिया टीम की मदद से पेंड्रा रोड पुलिस से संपर्क कर लड़की की तस्वीरें भेजीं। पुलिस की सजगता और सूझबूझ से पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पर लड़की को सकुशल उतार लिया गया।
इसके बाद सरगांव पुलिस ने बालिका को समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया। इस पूरी कार्यवाही में सरगांव पुलिस ने जिस तत्परता और मानवीयता का परिचय दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है। यह घटना सरगांव पुलिस की कार्यकुशलता और संवेदनशीलता को दर्शाती है, जो समाज के लिए एक प्रेरणा बन सकती है।