मुंगेली, 15 अप्रैल 2025:
मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2022 से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी अविनाश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मुंगेली के पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर चल रही जांच के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। आरोपी अविनाश शर्मा पिता ओकार शर्मा (22 वर्ष), निवासी हीरालाल वार्ड मुंगेली को 14 अप्रैल 2025 को मुखबिर की सूचना पर घुठेरा नवागांव रोड स्थित शराब भट्ठी के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि 16 मई 2022 की रात करीब 9.30 बजे दाऊपारा निवासी हमीद खान के पुत्र समीर और शमीद खान पर लक्की उर्फ अवि पाठक, महेश साहू, सानो उर्फ सुमित पतरस और अविनाश शर्मा ने मिलकर चाकू, लोहे की रॉड और मुक्कों से जानलेवा हमला किया था। हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है और उनके विरुद्ध 21 अगस्त 2022 को अभियोग पत्र दाखिल किया गया था। अविनाश शर्मा घटना के बाद से फरार चल रहा था।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरजाशंकर यादव, सउनि मधुकर रात्रे, आरक्षक योगेश यादव, विकास ठाकुर, अजय चंद्राकर, मनोज टंडन और रवि श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही।