परमानंद साहू ने दी बच्चों को प्रेरणादायक शुभकामनाएं
सरगांव। पीएम श्री शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सरगांव में कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई एवं सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानंद साहू थे। वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में पार्षद रामखेलावन साहू, कृष्णा साहू, राकेश साहू एवं शाला समिति अध्यक्ष रामकिशुन साहू उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि परमानंद साहू ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में ऐसे कई पड़ाव आते हैं, जिन्हें आत्मविश्वास और लगन से पार किया जा सकता है।

पार्षद रामखेलावन साहू, कृष्णा साहू और राकेश साहू ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

शिक्षक मोहन लहरी ने कहा कि बच्चों ने अपनी शिक्षा की पहली सीढ़ी पार कर ली है, अब उन्हें निरंतर मेहनत करते हुए उच्च पदों पर पहुंचना चाहिए। समन्वयक रेखराम राजपूत (CSC) ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
लक्ष्मीकांत जडेजा ने विद्यालय में बिताए अपने पुराने दिनों को याद करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने और क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बच्चों को प्रतीक चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रंजीता यादव ने किया।
प्रधानपाठक सुनीता देवांगन ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जन:
लेखराम राजपूत संकुल csc, प्रधानपाठक चम्पाकली बर्मन, आशा कौंशिक, लक्ष्मीकांत जडेजा, प्रदीप साहू, रत्ना पांडेय, सीमा दुबे, रंजीता यादव, राकेश राजपूत, विमलेश अग्रवाल, उमा देवी चंद्रा, ज्योति अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।