मुंगेली। 16 अप्रैल 2025।
थाना सरगांव क्षेत्र के चर्चित कोयला व्यापारी आत्महत्या प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में की गई।
व्यापार में साझेदारी, फिर धोखाधड़ी का जाल
मृतक नरेन्द्र कुमार कौशिक (50 वर्ष), निवासी आर्या कॉलोनी, तिफरा, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर, ‘अमिषा ट्रेडर्स’ नामक कोल डिपो का संचालन करते थे। वे अपने चार साझेदारों—संजय भट्ट, राजेश कोटवानी, देवेन्द्र उपवेजा और सूरज प्रधान के साथ कोयला व्यापार व ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कर रहे थे।
पुलिस जांच में सामने आया कि साझेदारों ने मृतक से व्यापार का सही हिसाब-किताब छुपाया और उसे करीब 33 करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति पहुँचाई। इसके चलते नरेन्द्र कौशिक मानसिक तनाव में आ गए और 26 नवम्बर 2024 को आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट में लिखा था दर्द
घटना के दिन मृतक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा और उसे परिजनों व साथियों को मोबाइल से भेजा। परिजन जब तक पहुंचे, तब तक वे ब्रेजा कार में जहर खाकर बेसुध अवस्था में पाए गए। अपोलो अस्पताल बिलासपुर ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच में खुला बड़ा घोटाला
मर्ग क्रमांक 63/2024 के तहत सरगांव पुलिस ने मामले की गहन जांच की। सायबर सेल से प्राप्त कॉल डिटेल्स, मृतक के परिजनों व गवाहों के कथनों से यह पुष्टि हुई कि आरोपियों से मृतक का लगातार संपर्क था। उन्होंने मिलकर मृतक की अनुपस्थिति में कोयला डिपो का सारा माल व दो लोडर बिना सूचना के हटा दिए और व्यापार का संपूर्ण नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया।
43 करोड़ की बिक्री, 10 करोड़ का दिखाया हिसाब
वर्ष 2022-23 में अमिषा ट्रेडर्स द्वारा कोयला बिक्री का आंकड़ा 43 करोड़ रुपये था, जबकि अगले वर्ष 2023-24 में केवल 10 करोड़ रुपये दिखाया गया। बाकी रकम का कोई हिसाब नहीं दिया गया। यह आर्थिक गड़बड़ी मृतक के लिए भारी मानसिक प्रताड़ना का कारण बनी।
चार आरोपियों को भेजा गया जेल
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- राजेश कोटवानी पिता टहल (48 वर्ष), ओम गार्डन, नेहरू नगर, बिलासपुर
- देवेन्द्र सिंह उपवेजा पिता महेन्द्र सिंह (54 वर्ष), जुनी लाइन, वार्ड नं. 19, बिलासपुर
- सूरज प्रधान पिता शम्भु नाथ (34 वर्ष), दुर्गानगर, लिगिंयाडीह, बिलासपुर
- संजय भट्ट पिता हरीशंकर (53 वर्ष), अंधियारीपाठ, अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा
चारों आरोपियों को 16 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 195/2024, धारा 108, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जप्ती कार्रवाई भी की गई
पुलिस ने आरोपियों से जुड़े खातों, दस्तावेजों, आर्थिक लेनदेन संबंधी रिकॉर्ड तथा मृतक की फर्म में प्रयुक्त दो लोडर वाहनों की भी जप्ती की है।
इस टीम की रही अहम भूमिका
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में सरगांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया, प्रधान आरक्षक जय दुबे, आरक्षक सूरज धुरी, रिपीन बनर्जी और रामू निषाद की उल्लेखनीय भूमिका रही।