सरगांव। जिला पंचायत में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से गठित की गई स्थाई समितियों में अंबालिका साहू को संचार एवं संकर्म विभाग की सभापति नियुक्त किया गया है। इस नई जिम्मेदारी के साथ अब उनके कार्यक्षेत्र में और भी विस्तार हुआ है।
अंबालिका साहू पहले से ही जिला पंचायत की सभापति के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और अब इस महत्वपूर्ण समिति की कमान मिलने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है।
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अंबालिका साहू ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह अवसर उन्हें विधायक कौशिक के मार्गदर्शन और सहयोग से प्राप्त हुआ है।
साहू ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगी। उन्होंने संकल्प लिया कि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाकर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का आग्रह करते हुए जिले के समग्र विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर उनके समर्थकों समेत जिले के कई जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।



















