सरगांव। आतंकी हमलों का साहसिक जवाब, सीमाओं के पार आतंक के अड्डों पर वज्रपात और उसके बाद राष्ट्रभक्ति की गूंज—इन सबका संगम था सरगांव की ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने न केवल दुश्मन को करारा जवाब दिया, बल्कि हर भारतवासी के दिल में देशभक्ति का ज्वार भी उफनाया। इसी गौरव को समर्पित रही सरगांव की यह तिरंगा यात्रा, जिसने देशभक्ति के रंगों में नगर को सराबोर कर दिया।
शाम ढले मोहभट्ठा मोड़ से शुरू हुई यात्रा ‘वंदे मातरम’, ‘जय हिंद’, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ जैसे नारों से गुंजायमान होती हुई महामाया मंदिर परिसर तक पहुंची। तिरंगे के साए में कदम से कदम मिलाते नगरवासियों की आंखों में गौरव, हाथों में तिरंगा और दिलों में मातृभूमि के लिए गर्व स्पष्ट झलक रहा था।
भाजपा मंडल अध्यक्ष पोषण यादव ने कहा, “आज की तिरंगा यात्रा न केवल सेना के अद्वितीय पराक्रम की गूंज है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णायक नेतृत्व क्षमता का उत्सव भी है।
” वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने भावुक होते हुए कहा, “जब तक देश में नरेंद्र मोदी जैसे सपूत हैं, तब तक भारत की सुरक्षा अडिग है—और हम गर्व से कह सकते हैं कि हम भारतवासी हैं।”
इस आयोजन में तहसीलदार अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार लीलाधर क्षत्रिय, एजाज अहमद, सुशील यादव, राकेश साहू, कृष्णा साहू, शिव निर्मलकर सहित अनेक गणमान्य नागरिक और युवाओं की भारी उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि भारत आज सिर्फ सीमाओं पर नहीं, जन-जन के हृदय में भी अजेय है।



















