ग्रामीणों ने कलेक्टर से की नए बीएमओ की मांग, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आस..
मुंगेली, 21 मई 2025//
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के अनुरूप छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिली अव्यवस्थाओं ने प्रशासन को चौंका दिया। निरीक्षण में मिली खामियों पर कलेक्टर ने जहां संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, वहीं ग्रामीणों ने वर्षों से पदस्थ बीएमओ को हटाकर नए बीएमओ की नियुक्ति की मांग की है।
स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था, मरीज बेहाल
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान पथरिया स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों और स्टाफ की गैरमौजूदगी, दवाइयों की अनुपलब्धता, गंदगी और आयुष्मान कार्ड न बनने जैसी गंभीर लापरवाही सामने आई। जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने कलेक्टर को शिकायत दी कि यहां पोस्टमार्टम के नाम पर परिजनों से पैसे वसूले जाते हैं और मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है।

वर्षों से जमे बीएमओ पर नहीं दिखा असर
ग्रामीणों का कहना है कि पथरिया स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ ए.आर. बंजारा वर्षों से पदस्थ हैं, लेकिन उनके रहते कभी भी अस्पताल में स्थायी सुधार नहीं हुआ। अस्पताल की व्यवस्था बद से बदतर होती गई, और मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीएमओ की उदासीनता और गैर-जिम्मेदार रवैये के कारण अस्पताल का संचालन बेहद लचर हो गया है।
कलेक्टर ने जताई नाराजगी, जारी होंगे नोटिस
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने निरीक्षण के बाद सीएमएचओ डॉ. प्रभातचन्द्र प्रभाकर, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, बीएमओ ए.आर. बंजारा और बीपीएम निमेष मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा समय पर और बेहतर तरीके से पहुंचे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ग्रामीणों ने की मांग – हटाया जाए बीएमओ, हो नई नियुक्ति
ग्रामीणों ने कलेक्टर से स्पष्ट रूप से कहा कि अब समय आ गया है कि पथरिया में नया बीएमओ पदस्थ किया जाए जो जिम्मेदारी से कार्य करे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से लोगों को वंचित रखना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, और इसका एकमात्र समाधान यह है कि लंबे समय से पदस्थ अधिकारी को हटाकर नये, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ बीएमओ को लाया जाए।
नगर पंचायत पथरिया में भी गंदगी और मवेशियों से जनजीवन प्रभावित
निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत पथरिया की सड़कों पर पसरी गंदगी और आवारा मवेशियों की समस्या पर भी कलेक्टर ने संज्ञान लिया। उन्होंने सीएमओ नगर पंचायत पथरिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और नगर विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा।
जनता को उम्मीद – हो प्रभावी कार्यवाही
पथरिया क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि इस बार कलेक्टर की सख्ती से प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे और वर्षों से जमी निष्क्रिय व्यवस्था में सुधार होगा। लोगों का कहना है कि अगर अब भी बदलाव नहीं हुआ, तो स्वास्थ्य सेवाओं की हालत और बिगड़ती जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम पथरिया श्री अजय शतरंज सहित स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।