“ऑपरेशन बाज” के तहत मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 किलो गांजा के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार


मुंगेली, 22 मई 2025
मुंगेली जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत सराहनीय कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 45 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं डीएसपी श्री नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में सायबर सेल और थाना सरगांव की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। 21 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद डिजायर कार (सीजी-11 बीके-8355) में गांजा भरकर बलौदाबाजार की ओर से मुंगेली व जांजगीर की तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम ने चंद्रखुरी रेस्ट हाउस के पास वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा।

गाड़ी से चार आरोपियों—विरेन्द्र कुमार यादव (मुंगेली), मोनू कुशवाह (भिंड, म.प्र.), महेन्द्र क्षत्री (कालीहांडी, उड़ीसा) एवं श्रीराम कुर्रे (जांजगीर-चांपा)—को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर वाहन से 45 किलोग्राम गांजा (40 किलो दो किलो के 20 पैकेट में व 5 किलो एक-एक किलो के 5 पैकेट में), एक कार, और पांच एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए।

जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 11 लाख रुपए आंकी गई है, जिसमें गांजा की कीमत 4.50 लाख रुपए एवं डिजायर कार की कीमत 6.50 लाख रुपए है। चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 53/2025, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, उप निरी. संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, प्रआर. दयाल गावस्कर, रवि जांगड़े, लोकेश सिंह राजपूत, यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, जयप्रकाश दुबे, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, राकेश बंजारे, महेन्द्र सिंह ठाकुर, हेमसिंह, बसंत कुमार, जितेन्द्र सिंह, रिपीन बनर्जी, भेलेश्वर जायसवाल, रामू निषाद एवं भंवर लाल ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *