लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती वर्ष पर सरगांव के भोईना तालाब में स्वच्छता अभियान

सरगांव (मुंगेली)। नगर पंचायत सरगांव द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती वर्ष (1725–2025) के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में 30 मई को भोईना तालाब में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अभियान का उद्देश्य केवल तालाब की सफाई ही नहीं, बल्कि जनमानस में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू के नेतृत्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने मिलकर तालाब की साफ-सफाई की। कचरा हटाने, जलकुंभी की सफाई तथा किनारे की गंदगी को हटाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी गई।

परमानंद साहू ने कहा, “लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी नारी शक्ति, सुशासन और सामाजिक सेवा की प्रतीक रही हैं। उनके विचारों से प्रेरणा लेते हुए स्वच्छता जैसे कार्यों को अभियान का रूप दिया गया है।”

अभियान के दौरान स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा गया कि जल स्रोतों की सफाई से न केवल पर्यावरण संरक्षित होता है, बल्कि स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है।

नगर पंचायत सरगांव द्वारा 21 मई से 31 मई तक विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें यह स्वच्छता अभियान भी एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *