मुंगेली:
जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने 18 जून की रात को 1 बजे से 4 बजे तक स्वयं शहर व ग्रामीण इलाकों में गश्त कर औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने थाना मुंगेली शहर, जरहागांव, लालपुर, लोरमी के गश्त प्वाइंट्स, चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थलों का दौरा कर सुरक्षा हालात की समीक्षा की। भ्रमण के दौरान उन्होंने दाउपारा चौक, पड़ाव चौक, नंदी चौक, गोलबाजार चौक और बड़ा बाजार का भी जायजा लिया।
संदिग्धों से की पूछताछ – अनावश्यक रूप से घूमने वालों को दी सख्त हिदायत
रात में शहर और गांवों में अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और उन्हें बिना कारण देर रात बाहर न निकलने की सख्त हिदायत दी गई।
कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को नगद इनाम, लापरवाहों को नोटिस
गश्त के दौरान थाना जरहागांव के प्रभारी उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण यादव, थाना लालपुर के उप निरीक्षक अमित गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र कुर्रे तथा थाना लोरमी के उपनिरीक्षक सुन्दरलाल गोरले व आरक्षक सुनील भास्कर ड्यूटी पर मुस्तैद मिले।
इन सभी को संतोषजनक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं, ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों/कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है।
सख्त निर्देश – गश्त, निगरानी और सख्ती जारी रहे
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि:
- अपने क्षेत्र में नियमित गश्त और पेट्रोलिंग सुनिश्चित करें।
- आदतन अपराधियों, गुंडा तत्वों व असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें।
- रात में घूमने वाले लोगों से सघन पूछताछ करें।
- सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला मुंगेली पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और कानून व्यवस्था बनाए रखने हर स्तर पर तत्पर है।