रास्ता रोककर मारपीट करने वाले के विरुद्ध बिल्हा पुलिस का प्रहार

प्रार्थी ललित कुमार कौशिक पिता परमेश्वर कौशिक उम्र 25 वर्ष निवासी बरतोरी का दिनांक 16.06.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.06.2025 के रात्रि करीबन 08.00 बजे दगौरी एवं करहीपार के मध्य गैस पाईप लाईन के पास दो मोटर सायकल मे सवार कुल लोग रास्ते मे मोटर सायकल को रोककर प्रार्थी एवं उसके साथी से मोबाईल मांगकर कर मारपीट कर चोट पहुॅचाये थे जिस पर अपराध पंजीबध्द कर थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर संदेहियो पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक घटना को घटना कारित करने वाले मोटर सायकल सीजी10वाय 0617 के वाहन स्वामी का पतासाजी कर टीम द्वारा आरोपीगण जितेन्द्र टण्डन व उसके अन्य 03 साथी को थाना लाकर पूछताछ करने पर प्रार्थी के साथ मारपीट करना स्वीकार किये। आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी10वाय 0617 व मोसा क्रमांक सीजी22व्ही 1349 को जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

घटना मे प्रयुक्त 02 नग मोसा किया गया जप्त।
’’ आरोपीयो को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।
’’ नाम आरोपीगण – 1. जितेन्द्र टण्डन पिता फागुराम टण्डन उम्र 20 वर्ष ।
2. हिमांशु राज बंजारे उर्फ घुघरू पिता केजूराम बंजारे उम्र 20 वर्ष।
3. रोशन उर्फ अंकुश भारद्वज्ञज पिता रमाकांत भारद्वज्ञज उम्र 18 वर्ष
सभी साकिनान सिलयारी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
4. अपचारी बालक।

            प्रकरण की उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक जी.एल.चन्द्राकर, आरक्षक संतोष मरकाम व सुमन चंद्रवंशी की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *