सरगांव। ग्राम डांड गांव (जिला मुंगेली) के शासकीय प्राथमिक शाला की छात्रा शांतिरानी घोसले (पिता श्री कोमल घोसले) ने पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025-26 में सफलता प्राप्त की है। उनके चयन से गांव में हर्ष का माहौल है।
इस परीक्षा में लगभग 6,000 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से 40 छात्रों का चयन हुआ। शांतिरानी की इस उपलब्धि पर मुख्य प्रशिक्षक शिक्षक राहुल वर्मा ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से संस्था से बच्चों का चयन हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में और अधिक मेहनत की जाएगी ताकि ग्रामीण प्रतिभाशाली छात्र भी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें।
इस उपलब्धि पर संस्था प्रमुख प्रधान पाठक जगदीश देवांगन, दिलीप पात्रे, अश्वनी साहू, मनोज बेरवंश एवं राहुल वर्मा ने छात्रा व उनके परिजनों को बधाई दी। इस सफलता से डांड गांव में खुशी का माहौल है और अन्य छात्र भी प्रेरित हो रहे हैं।