“एक पौधा मां के नाम” कार्यक्रम के तहत मिश्रा परिवार ने लगाए 15 चंपा के पौधे, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिला अनुकरणीय सहयोग

मुंगेली“एक पौधा मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर और अनुकूल बनाने के उद्देश्य से बीआरसी भवन मुंगेली परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समीपस्थ निवासरत मिश्रा परिवार — सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राजकुमार मिश्रा, डॉ. श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा (प्रभारी प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फास्टरपुर) एवं उनके पुत्र सिद्धार्थ शंकर मिश्रा के सौजन्य से 15 चंपा पौधों का रोपण किया गया।

कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रतिभा मंडलोई, विकासखंड समन्वयक श्री सूर्यकांत उपाध्याय, प्रधान पाठक श्री प्रभाकांत शर्मा एवं शिक्षिका श्रीमती कविता उपाध्याय (शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फास्टरपुर) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मिश्रा परिवार द्वारा किया गया यह सहयोग न केवल सराहनीय है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल समन्वयक श्री मनोज साहू, श्री हीरेंद्र साहू, श्री पवन कश्यप सहित बीआरसी स्टाफ के श्री कौशल पात्रे, श्री अमित दुबे एवं श्री खगेश कन्नौजे का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजनों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आने वाले समय में भी इस तरह के आयोजन करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *