मुंगेली// 16 जुलाई 2025 – ग्राम कोदवाबानी स्थित उच्च माध्यमिक शाला में आज “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं जनप्रतिनिधियों ने मिलकर वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
साथ ही “पहल” अभियान के तहत विद्यार्थियों और ग्रामीणों को नशीली पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया और नशे से होने वाले सामाजिक एवं शारीरिक नुकसान की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से बचाव को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। ग्रामीणों को बताया गया कि अनजान नंबर से आने वाले कॉल, मैसेज या ईमेल से सतर्क रहें। किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, और अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट या वीडियो कॉल को स्वीकार न करें।
ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) के माध्यम से 1930 पर कॉल कर शिकायत करने की जानकारी भी दी गई।
इसके अलावा यातायात नियमों की जानकारी दी गई और लोगों को अपने आस-पास होने वाली घटनाओं को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को सुरक्षित, जागरूक और स्वस्थ बनाना रहा।
यह जागरूकता अभियान विद्यार्थियों व ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा और सभी ने ऐसे आयोजनों को समय-समय पर आयोजित करते रहने की आवश्यकता बताई।