शैक्षिक गुणवत्ता और आधारभूत सुविधाओं पर दिया गया विशेष जोर
पथरिया/ सरगांव// । विकास खंड पथरिया की विकास खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. श्रीमती प्रतिभा मण्डलोई द्वारा दिनांक 28 जुलाई 2025 को क्षेत्र की विभिन्न शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला चुनचुनिया, सल्फा, मोतिमपुर, सांवतपुर, पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया, सल्फा एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल चुनचुनिया का निरीक्षण कर शैक्षिक गतिविधियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान हायर सेकेण्डरी स्कूल चुनचुनिया में अध्ययनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों से मुलाकात कर 90 प्लस अभियान की जानकारी दी गई और उन्हें आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया। डॉ. मण्डलोई ने विद्यार्थियों से नियमित अध्ययन करने और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की अपील की।
पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया में कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने छात्रों को आत्मविश्वास के साथ अध्ययन करने, निरंतर अभ्यास करने और समय का सदुपयोग करने की सीख दी।
प्राथमिक शाला सांवतपुर के निरीक्षण के दौरान परिसर में जलजमाव की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए डॉ. मण्डलोई ने स्कूल प्रबंधन को शीघ्र समस्या के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण शैक्षिक विकास के लिए अनिवार्य है।
पूर्व माध्यमिक शाला चुनचुनिया में जनपद सदस्य संजीव नेताम एवं पंच परमानंद की उपस्थिति में बच्चों को स्कूल गणवेश का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री भगवती प्रसाद मिश्र भी मौजूद रहे।
डॉ. प्रतिभा मण्डलोई के इस निरीक्षण दौरे को शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सकारात्मक रूप से लिया। उनके मार्गदर्शन से न केवल शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, बल्कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य के प्रति एक नई दिशा और ऊर्जा भी प्राप्त हुई है।
— संवाददाता– राजकुमार यादव..