संकुल केंद्र अमोरा के शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, बच्चों में भरा नया उत्साह..


– विकासखंड अधिकारी डॉ. मंडलोई के दौरे से मिली शिक्षकों को दिशा और बच्चों को आत्मीयता..

मुंगेली/ पथरिया :
विकासखंड अधिकारी डॉ. मंडलोई मेडम द्वारा आज संकुल केंद्र अमोरा अंतर्गत सभी शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राथमिक शाला भिलाई, नवागांव, लाटा, कोडपुरी, रौनाकापा तथा हायर सेकेंडरी स्कूल अमोरा में जाकर शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान सभी शालाओं में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, स्वच्छता, गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन की उपलब्धता, दैनंदिनी संधारण एवं पाठ्यपुस्तक वितरण की स्थिति संतोषजनक पाई गई। शिक्षकों को 90+ कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए।

डॉ. मंडलोई ने बच्चों से विभिन्न गतिविधियों और शाला संचालन के विषय में संवाद कर जानकारी ली तथा शिक्षकों को बच्चों को समूह में ‘गोला बनाकर पढ़ाने’ की पद्धति से होने वाले शैक्षणिक लाभों के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर बच्चों के साथ हरेली तिहार की खुशी भी साझा की गई। पारंपरिक गेड़ी चलाकर और खेलों के माध्यम से बच्चों में उत्साह का संचार किया गया। मेम द्वारा बच्चों से आत्मीयता से बातचीत करने से उनके मन से डर का भाव दूर हुआ और उनमें नई ऊर्जा का संचार देखा गया।

निरीक्षण के समय संकुल समन्वयक  परमेश्वर पटेल भी उपस्थित रहे। डॉ. मंडलोई का यह दौरा न केवल शिक्षकों के लिए मार्गदर्शक रहा बल्कि बच्चों के लिए प्रेरणादायक भी सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *