बिल्हा // आपको बता दे की गर्मी के दिनों में पानी की कमी को देखते हुए मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के द्वारा बिल्हा नगर में पानी की पूर्ति हेतु दिन के केवल सुबह ही पानी दिया जाता था जिसके कारण नगर वासियों को पानी पर्याप्त मात्र में उपलब्ध नहीं हो पता था जिसको देखते हुए आज कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्य नगर पंचायत अधिकारी प्रवीण सिंह गहलोत को पूर्व की तरह दिन में सुबह और साम को पानी सप्ल्लाई हेतु आवेदन दिया गया | जिसमे मुख्य रूप से जनप्रतिनि सरस्वती घनश्याम डहरिया, लक्ष्मी निषाद, गोल्डी पंजवानी, लाला प्रसाद यादव, अमृतलाल कोसले, पूर्व पार्षद घनश्याम रज्जू डहरिया , शत्रुघ्न निषाद, जयप्रकाश तिवारी, मनीतोष सरकार, धर्मेंद्र डहरिया ,निलेश मिरी,बिल्हा नगर वासी मौजूद थे
नई सोच नई जूनून एक कदम सच की ओर