BRC पथरिया में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए मेगा शिविर का आयोजन..

व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र सहित विभिन्न उपकरणों का वितरण, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत पौधारोपण भी..

पथरिया, 29 जुलाई 2025
विकासखंड स्तर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए आज BRC पथरिया में एक भव्य मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. (श्रीमती) प्रतिभा मंडलोई एवं ग्राम पंचायत जुनवानी की सरपंच श्रीमती वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

शिविर के दौरान विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, सहायता कीट एवं अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी डॉ. मंडलोई ने कहा कि “ऐसे बच्चे समाज की धारा से पीछे नहीं हैं, बल्कि ये विशेष क्षमता वाले बच्चे हैं जिन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर दिए जाएं तो ये जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।” उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती वर्मा ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “हर बच्चा समाज की अमूल्य पूंजी है, हमें मिलकर इनके भविष्य को संवारना है।”

कार्यक्रम के पश्चात ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत डॉ. मंडलोई एवं विशेष बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया गया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और भावनात्मक जुड़ाव दोनों का संदेश देती है।

इस अवसर पर बीआरसी अशोक यादव, श्रीमती नारायणी कश्यप, विकास जायसवाल, धर्मपाल, कुंज बिहारी, हेमलाल साहू, धीर जायसवाल सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन ने यह संदेश दिया कि यदि समाज सहयोग करे तो विशेष आवश्यकता वाले बच्चे भी आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *