सरगांव। विकासखंड पथरिया में पदस्थ नवीन बीईओ (विकासखंड शिक्षा अधिकारी) डॉ. प्रतिभा मंडलोई से संयुक्त शिक्षक संघ पथरिया के प्रतिनिधिमंडल ने संगठनात्मक भेंट कर शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर बीईओ डॉ. मंडलोई को भारतीय संविधान की उद्देशिका और “इतिहास की मुआयना” नामक पुस्तक भेंट की गई एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
भेंट के दौरान शिक्षक संघ द्वारा 17 बिंदुओं पर आधारित एक विस्तृत मांगपत्र सौंपा गया, जिसमें समयमान वेतनमान, लंबित एरियर्स, आगंतुक पंजी, लोक सेवा गारंटी, परामर्शदात्री समिति की बैठक, सर्विस बुक व जीपीएफ पासबुक संधारण, वेतन गणना पत्रक, शिक्षक पुरस्कार हेतु समिति गठन, ब्लॉक स्तरीय पीएलसी गठन, संकुल समन्वयकों को अर्जित अवकाश आदि प्रमुख मांगें शामिल थीं।
बीईओ डॉ. मंडलोई ने सभी मांगों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल अपने अधिकार के लिए सजग रहें, बल्कि अपने कर्तव्यों को भी पूरी निष्ठा से निभाएं। उन्होंने ब्लॉक में “90 प्लस रिजल्ट“ का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
महत्वपूर्ण रूप से, मांगपत्र में शामिल एक बिंदु — प्रधान पाठक को ₹1,74,762 की राशि का भुगतान — आज ही कार्यालय द्वारा निष्पादित किया गया, जिसकी सराहना शिक्षक संघ द्वारा की गई।
इस संगठनात्मक भेंट के दौरान शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राजेन्द्र ठाकुर, मोहन लहरी, सुरेंद्र लहरे, लक्ष्मीकांत जडेजा, नारायणी कश्यप, बलजीत सिंह कांत, शिव कौशिक, जाकिर हुसैन, ममता दर्शन, सीता साहू, नफीस खानम, प्रवीण कोशले, जितेंद्र गेंदले, प्रभात बंजारे, राजेश बंजारे, ओंकार पात्रे, देव प्रधान, रूपेंद्र जोल्हे, परमेश्वर देवांगन, धनीराम पात्रे, वैद्यनाथ तम्बोली और रोहित मोहले शामिल रहे।
संगठन ने बीईओ कार्यालय की त्वरित कार्रवाई और शिक्षकों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए आशा जताई कि शेष मांगों पर भी शीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।