सरगांव। पुलिस विभाग द्वारा संचालित “पहल” अभियान के अंतर्गत आज सरस्वती शिशु मंदिर, बैतलपुर में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों को साइबर अपराध, नशामुक्ति, महिला व बाल अपराध से सुरक्षा, तथा यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उन्हें अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के भैया-बहिनों, आचार्य-आचार्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों को बताया गया कि साइबर अपराध से सतर्कता और सजगता के माध्यम से बचा जा सकता है। वहीं नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ जीवन जीने की सीख दी गई। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता बढ़ाने की बात कही गई।
यातायात नियमों का पालन प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है—इस संदेश के साथ विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उनके व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और शिक्षा के महत्व को समझाया गया, जिससे वे अपने लक्ष्य की पहचान कर उसे प्राप्त करने की दिशा में कार्य कर सकें।

इस अवसर पर पुलिस बालमित्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता रोशना डेविड, पुलिस विभाग से शत्रुहन खुंटे व बतीता श्रीवास, विद्यालय के प्राचार्य, आचार्य-आचार्याएं और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को जीवन में सकारात्मक सोच और अनुशासन का पालन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और छात्रों ने इसे प्रेरणादायक अनुभव बताया।