मुंगेली। जिले की प्रमुख सड़कों की जर्जर हालत ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। चाहे ग्रामीण इलाका हो या नगर क्षेत्र, सड़कों में गहरे गड्ढे जानलेवा बन चुके हैं। इसी कड़ी में लोरमी बायपास सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर युवा कांग्रेस ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश छेदईया ने अवगत कराया कि पड़ाव चौक से लोरमी बायपास तक का मार्ग वर्षों से अत्यंत जर्जर स्थिति में है, जिससे स्कूली बच्चे, व्यापारी, आमजन व ग्रामीण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। यह मार्ग अब इतना खराब हो चुका है कि उस पर दो भारी वाहन एक साथ नहीं गुजर सकते और कई हादसे भी हो चुके हैं जिनमें जनहानि भी हुई है।

ज्ञापन में बताया गया कि इस मार्ग की नापजोख करीब 15-20 बार हो चुकी है और शासन द्वारा कई बार बैठकें भी आयोजित की गईं, परंतु आज तक कोई ठोस व स्थायी कार्य नहीं हुआ। अस्थायी मरम्मत पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर ने जनदर्शन में टेढ़ाधौरा से केस्तरा मार्ग तथा करही से खेड़ा (अधिकारी/कर्मचारी आवास मार्ग) की भी दुर्दशा का मुद्दा उठाया और शीघ्र मरम्मत की मांग की।

युवा कांग्रेस द्वारा शासन से प्रमुख माँगें:
- लोरमी बायपास सड़क का चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाए।
- कार्य प्रारंभ की स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित कर जनमानस के बीच सार्वजनिक की जाए।
- यदि कोई प्रशासनिक या तकनीकी बाधा है, तो उसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से दी जाए।
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 15 दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा तथा जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके लिए सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश छेदईया, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांत भास्कर, अभिलाष सिंह, अलीम मिर्जा, हरीश साहू, नानू ठाकुर, योगेश्वर सिंह, सागर सोनी, पोखराज बंजारे, आयुष ठाकुर, अनीता विश्वकर्मा, अजय यादव, मंतराम यादव, मनीष साहू, नैनदास, सोनू मनहर, वीरेंद्र यादव, अजय गर्ग, देव साहू सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस पूरे घटनाक्रम से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि जनता की समस्याएं गंभीर हैं और उनकी अनदेखी अब स्वीकार्य नहीं है। युवा कांग्रेस के इस सक्रिय प्रयास ने एक बार फिर प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।