कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए संगठन सृजन कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी- जिला अध्यक्ष ने लिया बैठक

कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम : लोरमी में मंडल अध्यक्ष के रूप में हरीशंकर रानू कश्यप का चयन

मुंगेली। जिले में कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए संगठन सृजन कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। इसी क्रम में लोरमी ब्लॉक में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें लोरमी प्रभारी संजीत बनर्जी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज के मार्गदर्शन में प्रदेशभर में संगठन को मजबूत करने के लिए मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का पुनर्गठन किया जा रहा है। इसी क्रम में लोरमी में सर्वसम्मति से हरीशंकर रानू कश्यप को मंडल अध्यक्ष चुना गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में जागेश्वरी वर्मा, विद्यानंद चंद्राकर, किशन सिंह, राज कुमार कश्यप, शत्रुहन, साधु कश्यप, सनत कश्यप, हरेन्द्र चंद्राकर, कृष्णा कश्यप, सुरेश कश्यप, संतोष कश्यप, संतोष निर्मलकर, जलेश्वर प्रसाद कश्यप, संतोष श्रीवास, लतीफ खान, रामफल कश्यप, जवाहर सिंह, निर्मल कश्यप, शेषकुमार ध्रुव, भवानी माथुर, सनत कुमार निर्मलकर, शिव दयाल साहू, प्रकाश, लव कुमार निर्मलकर, परमेशकुमार निर्मलकर, राहुल घोसले, अनिल कुमार, ललित कुमार, हीरालाल ध्रुव, जितेन्द्र कुमार, देवदत्त कश्यप, घनुष कश्यप, नंदलाल पात्रे, विनोद कश्यप, प्रमोद ध्रुव, दुर्गेश नेताम, भुनेश्वर ध्रुव, पीलालाल कश्यप, शिव कुमार कुलमित्र, भानू प्रसाद, कलेश्वर कश्यप, शंकर लाल कश्यप, अरविंद चंद्राकर, शिव सिंह, करन श्रीवास, रविशंकर, गोपश्वर नेताम, मुकेश राजपूत, कीर्ति कुमार, प्रशांत कश्यप, महेंद्र कश्यप, कृष्ण कुमार, सहदेव कश्यप, ठाकुर सिंह, कृष्ण सोनकर, दिनेश सोनकर, सम्मल सिंह ध्रुव, राम भजन यादव, परमेश्वर कुलमित्र सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करते हुए आगामी चुनावों के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को एकजुट करना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *