सरगांव। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप, मदकू में स्थित भगवान भूतनाथेश्वर महादेव के पावन धाम में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप सेवा समिति मदकू द्वारा पारंपरिक विधि-विधान से रूद्राभिषेक, अभिषेक-अर्चना एवं विशेष पूजन सम्पन्न कराया गया।
सुबह शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा का आरंभ हुआ। श्रद्धालुजन शिवलिंग पर पंचामृत, गंगाजल, दूध, दही, शहद, घृत और सुगंधित जल से अभिषेक कर ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘हर हर महादेव’ के गगनभेदी जयकारों से वातावरण को शिवमय करते रहे। बेलपत्र, धतूरा, सफेद पुष्प और भस्म से भगवान भूतनाथेश्वर का श्रृंगार किया गया।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते 12 वर्षों से श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को यह परंपरा निर्विघ्न रूप से निभाई जा रही है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में सनातन परंपराओं को जीवंत रखना और शिव भक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है।
आज के आयोजन में श्रीमती पुष्पा अग्रवाल, संतोष तिवारी, मनीष मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, परस साहू, जीवन लाल कौशिक, प्रदीप शुक्ला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने क्षेत्र की खुशहाली, वर्षा की अनुकूलता और जनकल्याण की प्रार्थना की।

पूजन उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने दिनभर मदकू द्वीप में रुककर शिव भजन, भक्ति गीत और ध्यान साधना के माध्यम से अपनी भक्ति भावना को प्रकट किया। समूचा द्वीप शिव भक्ति के रंग में रंगा नजर आया।