खाद वितरण में अनियमितता पर सरपंच ने उठाए सवाल, जिला प्रशासन से की जांच की मांग

सरगांव/मुंगेली। ग्राम पंचायत पड़ियाईन (जनपद पंचायत पथरिया, जिला मुंगेली) में खाद वितरण को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। सरपंच सुनीता संतोष बघेल ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर खाद वितरण में गंभीर अनियमितता की शिकायत की है। पत्र में बताया गया है कि 1 अगस्त 2025 को ग्राम पंचायत के अंतर्गत 300 बोरी खाद का वितरण किया गया, लेकिन वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई।

सरपंच के अनुसार, खाद वितरण की जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गई और केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही खाद उपलब्ध कराई गई। इसमें वास्तविक पात्र किसान व छोटे किसानों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। यहां तक कि खाद पंचायत के ही एक सदस्य के होटल-मोटल संचालक बेटे को दे दी गई।

सरपंच का आरोप है कि खाद वितरण से जुड़ी न तो कोई सूचना दी गई और न ही कोई पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित की गई। वितरण में शामिल कर्मचारियों द्वारा मनमाने तरीके से वितरण किया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि का बयान

सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र के किसान चेतन बघेल, नंदलाल, देवीलाल, उदयराम सहित कई किसानों ने शिकायत की है कि उन्हें खाद नहीं मिल पाई जबकि वे कई दिनों से खाद केन्द्र के चक्कर काट रहे थे।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरपंच सुनीता बघेल ने जिला कलेक्टर से उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पत्र की प्रतिलिपि जनपद CEO, मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्यपाल, कृषि विभाग व अन्य उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

यह मामला खाद वितरण प्रणाली में पारदर्शिता व जवाबदेही की कमी को उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *