सरगांव। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर पंचायत सरगांव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सरगांव एवं पुष्पवाटिका परिसर में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी की प्रतिमा स्थल पर ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया।
अध्यक्ष परमानंद साहू ने कहा— “तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। रानी अवंति बाई लोधी का साहस हमें यह सिखाता है कि राष्ट्रहित में कोई भी बलिदान छोटा नहीं होता। हम उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज और देश की सेवा में समर्पित रहेंगे।”
कार्यक्रम में नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, बैंक स्टाफ, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे और सभी ने राष्ट्रगान के साथ स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।