सरगांव/ रामबोड़ //। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वासुदेव ट्रेड लिंक की ओर से ग्राम रामबोड स्थित प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के लगभग 250 छात्र-छात्राओं को पेन, कॉपी और पुस्तकें वितरित की गईं। उपहार पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, ग्रामीणजन तथा वासुदेव ट्रेड लिंक के जीएम सी.एन. गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित जनों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई से ही भविष्य उज्जवल बनता है।

जीएम सी.एन. गुप्ता ने कहा कि “बच्चों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। शिक्षा ही उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। कंपनी का प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों से बच्चों और समाज को सहयोग मिलता रहे।”
गांव के ग्रामीणों ने वासुदेव ट्रेड लिंक द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे प्रेरणादायी आयोजन आगे भी होते रहेंगे।