सरगांव। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती के रूप में मनाते हुए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी-हिन्दी माध्यम विद्यालय सरगांव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुस्तक वाचन, शिक्षण सामग्री प्रदर्शनी, साइकिल रैली तथा भूतपूर्व विद्यार्थियों के संस्मरण अभिव्यक्ति जैसे कार्यक्रमों ने समारोह को विशेष बना दिया।
मुख्य अतिथि नगर पंचायत सरगांव अध्यक्ष परमानंद साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा एवं अनुशासन को जीवन की सफलता का आधार बताया। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसएफ जवान रामगोपाल साई, रघु सिंह ठाकुर, बिरेन्द्र तिवारी एवं बिहारी राजपूत, उदित साहू उपस्थित रहे।
संस्था की प्राचार्या डॉ. स्नेहलता चन्द्रा ने इस आयोजन को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायी बताया तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री दीक्षित ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।