बिल्हा के गौ सेवक द्वारा खुद की अर्टिगा कार से गाय को दोनों चक्को से कुचला गाय हुई घायल क्या है मामला

आपको बता दें कि बीते दिनांक 11 सितंबर को रात्रि लगभग 8:00 बजे अचानक एक अर्टिगा कार सड़क पर सो रहीं गाय को अचानक सामने से टक्कर मारते हुए गाय के ऊपर चढ़ा दिया,आसपास के लोगों की चिल्लाने के बाद कार रुका कुछ सोचा,फिर दूसरा टायर चढ़ाकर भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों के चिल्लाने और कुछ लोगो  के  कार के सामने आ जाने के कारण वह गाड़ी से उतर कर गाय की हालत देखने लगा,गाय की हालत इतनी गंभीर हो गई थी कि वह चलने फिरने क्या उठ नहीं पा रही थी,

जब ड्राइवर के बारे में पूछताछ किया गया तो ड्राइवर सिद्धार्थ शर्मा खुद अपने आप को  गौ सेवक बता रहा था और कुछ नहीं हुआ है कहकर बार-बार बात को टालने का प्रयास करता रहा देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई लोगों के चिल्लाने के कुछ देर बाद खुद इलाज के लिए आसपास के लोगों की मदद से अपने कार में भरकर केशला गौशाला ले जाने की बात कहते हुए वहां से चले गया,आपको बता दें की कुछ महीने पहले अपने आप को गौ सेवक बताते हुए  मुंगेली जिले के दो लड़कों को नवागांव बिल्हा में गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए बेरहमी से  मारपीट किया गया था,

जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की शिकायत के बाद बिल्हा थाने में गौ सेवकों के ऊपर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत अपराध भी पंजीकृत किया गया था, इतना ही नहीं कोई भी व्यक्ति धोखे से गाय के ऊपर टकरा जाए और खुद वह व्यक्ति चोटिल हो जाए तो भी वाहन चालक को गौ सेवक एवं बजरंग दल वाले  मिलकर बेरहमी से पिटाई कर देते हैं, लेकिन खुद बिल्हा में गौ सेवक के द्वारा आर्टिका कार से गाय को सामने चक्का से कुचलने के बाद,कुछ देर रुक कर पीछे चक्का को चढ़ाने वाले के ऊपर कार्यवाही के लिए,कोई गौ सेवक और  बजरंग दल सामने नहीं आये है

अब देखने वाली बात यह होगी कि गौ सेवक, के ऊपर शासन,प्रशासन क्या कार्यवाही करती है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *