“शहीद व स्वर्गीय पुलिस कर्मियों की स्मृति में श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ, मदकूधाम समिति पदाधिकारियों ने किया कथा श्रवण”

सरगांव // -जिला पुलिस बल मुंगेली के तत्वावधान में शहीद एवं स्वर्गीय पुलिस कर्मियों के मोक्षार्थ श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का आयोजन निरंतर श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में जारी है। सप्ताह भर चल रहे इस धार्मिक आयोजन के छठवें दिवस की कथा में श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप सेवा समिति मदकू के पदाधिकारियों ने सहभाग कर भक्ति का रसास्वादन किया।

इस अवसर पर कथा व्यास पं. उमाकांत मिश्र एवं सूरज मिश्र द्वारा रूक्मणी विवाह प्रसंग की भावपूर्ण व्याख्या प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंत्रमुग्ध होकर श्रवण किया। रुक्मणी विवाह प्रसंग की कथा ने श्रोताओं को न केवल अध्यात्म से जोड़ा बल्कि जीवन में भक्ति, प्रेम और समर्पण के महत्व को भी उजागर किया।

कथा पश्चात समिति के पदाधिकारी मनीष मिश्रा, भगवती प्रसाद मिश्र, मनीष अग्रवाल, मनीष साहू एवं कमलेश अग्रवाल ने कथा व्यासगण को माण्डूक्य ऋषि का तैलचित्र स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट किया। साथ ही उन्होंने व्यासगण को श्री हरिहर क्षेत्र केदार द्वीप मदकू की ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्ता का संक्षिप्त परिचय भी दिया।

समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि शहीद एवं दिवंगत पुलिस कर्मियों के मोक्ष हेतु आयोजित यह धार्मिक आयोजन सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ है, जो समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करता है। उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए आयोजन समिति को साधुवाद प्रेषित किया और इसे अनुकरणीय बताया।

गौरतलब है कि श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ का आयोजन प्रतिदिन विविध प्रसंगों के साथ जारी है, जिसमें नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर भक्ति का लाभ ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *