रात के अंधेरे में सुनसान सड़क पर अकेली नाबालिक, समय रहते टली अनहोनी..

लालपुर पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी, रात में घर से निकली नाबालिक सकुशल परिजनों को सौंपी

लालपुर। थाना लालपुर पुलिस की रात्रि गश्त के दौरान सतर्कता ने एक संभावित अनहोनी को टाल दिया। बीती रात करीब 1 बजे पुलिस टीम को गश्त के दौरान सुनसान सड़क पर एक नाबालिक लड़की अकेले बैग लेकर घूमती हुई मिली। संदिग्ध स्थिति देख पुलिस ने पूछताछ की तो पहले लड़की ने अपना पता दामापुर और बैगाकापा बताया, लेकिन स्नेहपूर्वक समझाइश देने पर उसने सच बताया कि वह ग्राम गुरुबाई न डबरी की रहने वाली है।

लड़की ने बताया कि पिता की डांट-फटकार से नाराज होकर वह घर से रात में ही बैग लेकर निकल पड़ी थी। पुलिस ने तुरंत परिजनों से संपर्क कर लड़की को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए लालपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया और कहा, अगर आप लोग समय पर नहीं मिलते तो शायद हम अपनी बच्ची को खो देते, थैंक यू साहेब।”

लालपुर थाना पुलिस ने परिजनों को भी समझाइश दी कि बच्चों के साथ नरमी से पेश आएं और ज्यादा डांट-फटकार न करें। इस पूरी कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक (सउनि) दिलीप प्रभाकर और आरक्षक जासेल नेताम की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *