सरगांव में स्वच्छता पखवाड़ा और स्वस्थ नारी अभियान का संयुक्त आयोजन, नगरवासी बने बदलाव की मिसाल

सरगांव। नगर पंचायत सरगांव में रविवार को सेवा पखवाड़ा अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” अभियान और “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। राधा कृष्ण मंदिर तालाब पचरी परिसर और अटल परिसर से शुरू हुए इस जनआंदोलन में नगरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और साफ-सफाई के साथ-साथ महिला स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश पूरे नगर में फैलाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अटल परिसर से स्वच्छता पखवाड़ा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी घनश्याम शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नरेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री कैलाश सिंह ठाकुर, नगर अध्यक्ष परमानंद साहू, मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, महामंत्री पंकज वर्मा, भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणजीत सिंह हुरा, अनिल दुबे, रामकुमार कौशिक, तरुण अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, विनोद भारती, निखिल कौशिक, पार्षद सविता कौशिक, जमुना पांडे, सुनीता साहू, पवन साहू, उदित साहू, दुर्गेश वर्मा, स्वच्छता दीदीयां, स्व-सहायता समूह की मातृशक्ति और बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल रहे।

राधा कृष्ण मंदिर तालाब पचरी परिसर में आयोजित विशाल स्वच्छता अभियान में समाज के सभी वर्गों ने मिलकर श्रमदान किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब समाज एकजुट होता है, तो स्वच्छता केवल कार्य नहीं बल्कि सेवा और संस्कार बन जाती है।

इसी कड़ी में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत नगर की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और संतुलित आहार, व्यायाम तथा नियमित जांच के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरगांव में मरीज को फल वितरण किया गया । वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और विकसित भारत की नींव है। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारों के प्रभारी डॉ  सत्येंद्र जायसवाल, डॉ जयंत टोप्पो,डॉ राघवेंद्र वर्मा, डॉ पुष्पेन्द्र कौशिक व स्टॉप उपस्थित रहे।

नगरवासियों की सक्रिय भागीदारी से यह पहल एक प्रेरणादायी जनआंदोलन में बदल गई। सभी ने संकल्प लिया—
➡️ स्वच्छ नगर, स्वस्थ नगर
➡️ स्वच्छता से सेवा, सेवा से समर्पण
➡️ स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार – विकसित भारत

कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष परमानंद साहू ने सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देने की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *