अग्रसेन जयंती समारोह धूमधाम से सम्पन्न

बिल्हा। शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय, बिल्हा में अग्रवाल समाज के सहयोग से अग्रसेन जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

समारोह में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सी.ए. राजेश अग्रवाल, सचिव मनोज मंगल, अग्रसेन जयंती समारोह समिति के प्रमुख  मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बलदेव अग्रवाल,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सतीश शर्मा , अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष उमा केडिया, सचिव नीतू अग्रवाल, मंदिर समिति के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष सुरेश मंगल जी अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष शिव अग्रवाल जी एवं समाज के गणमान्य नागरिकगण तथा महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकगण, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों, उनकी दूरदर्शी नीतियों और समाज सुधार के योगदान पर प्रकाश डाला।

प्राचार्य डॉ. सावित्री त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रसेन जी के सिद्धांत आज भी सामाजिक समरसता और सहयोग की प्रेरणा देते हैं। श्री राजेश अग्रवाल ने समाज के सभी वर्गों को संगठित होकर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वहीं, श्री सतीश शर्मा ने जनभागीदारी की भूमिका पर बल देते हुए महाविद्यालय और समाज के बीच बेहतर सामंजस्य की आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम में मेंहदी, थाल सज्जा, रंगोली प्रतियोगिता भी हुईं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन और विचारों को अपने कला के माध्यम से निरूपित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *