सरगांव: नगर पंचायत सरगांव में आज वार्ड क्र. 01 (खपरी) के लिए 1.5 लाख लीटर क्षमता वाली पानी टंकी निर्माण एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण परियोजना के शुरू होने से खपरी के लोगों को जल्द ही स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
नवरात्रि के पावन अवसर पर शुरू हुए इस कार्य को वार्डवासियों के लिए बड़ी राहत और दीर्घकालिक सुविधा लेकर आने वाला बताया जा रहा है। अब हर घर तक पेयजल की सुविधा पहुंचाना संभव होगा।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी घनश्याम शर्मा, इंजीनियर वैभव अग्रवाल, वार्ड पार्षद शैलेन्द्र साहू, मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, महामंत्री पंकज वर्मा, पार्षद राकेश साहू, पूर्व पार्षद विष्णु राजपूत, रामखिलावन राजपूत, रामप्रसाद राजपूत सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
➡️ इस कार्य की लागत – ₹65,33,000/-
नगर पंचायत सरगांव के अध्यक्ष परमानंद ने इस अवसर पर कहा..
“अध्यक्ष बनने के बाद से मेरा प्रयास रहा है कि नगर में हर क्षेत्र का समग्र विकास हो। खपरी में यह पेयजल परियोजना न केवल लोगों की मूलभूत जरूरत को पूरा करेगी, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है कि हम हर वार्डवासियों के लिए दीर्घकालिक और सतत विकास सुनिश्चित कर रहे हैं। आपका सहयोग और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
नगर पंचायत प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि सरगांव को एक स्वच्छ, समृद्ध और विकसित नगर बनाया जा सके।