नवरात्रि पर विधायक धरम लाल कौशिक ने की पूजा-अर्चना

सरगांव। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक धरम लाल कौशिक ने आज आदिशक्ति मां महामाया मंदिर एवं प्राचीन मां धूमेश्वरी देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने मां महामाया के चरणों में माथा टेककर समस्त क्षेत्रवासियों के सुख-शांति, समृद्धि, वैभव और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

नवरात्रि पर्व को लेकर महामाया मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी झालरें, दीपक और फूलों से आकर्षक सजावट की गई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच विधायक कौशिक ने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा कर मां का आशीर्वाद लिया।

उन्होंने निर्माणाधीन महामाया मंदिर की भव्यता पर नगरवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शिव पाण्डेय ने उन्हें मनोकामना ज्योति कलश के दर्शन कराए। वहीं प्राचीन धूमेश्वरी देवी मंदिर में दुर्गेश कौशिक द्वारा विधायक जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर में नरेन्द्र शर्मा, शिव पाण्डेय, कैलाश सिंह ठाकुर, परमानंद साहू, असद मोहम्मद, विष्णु राजपूत, तरुण अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *