धमनी मार्ग की दुर्दशा से 5 हजार की आबादी परेशान, एंबुलेंस तक फंसी

सरगांव। जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत मनियारी नदी से ग्राम पंचायत धमनी तक लगभग 3.5 किमी का पहुंच मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बरसात के बाद सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में पानी भरने से यह तालाब जैसा नजर आ रहा है। इस रास्ते से धमनी, ककेड़ी, लोहदा, उमरिया, रमतला, पकरिया, चंदली सहित कई गांव जुड़े हैं, जिनकी कुल आबादी 5 हजार से अधिक है।

ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में स्थापित बड़े प्लांटों से क्षमता से अधिक वजनी ट्रक और हाइवा वाहनों का लगातार आवागमन होता है। भारी वाहनों के दबाव से सड़क की हालत तेजी से बिगड़ गई, लेकिन लोक निर्माण विभाग अब तक मरम्मत करने नहीं पहुंचा।

खराब सड़क से एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों का संचालन बाधित है। रोज़ाना लगभग 100 छात्र-छात्रा और स्कूल शिक्षक इसी मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। किसान अपनी फसल मंडी तक समय पर नहीं पहुँचा पा रहे और मजदूरों को काम पर जाने में देर होती है।

ग्रामीणों ने जनपद पंचायत और लोक निर्माण विभाग से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने और भारी वाहनों के बेतरतीब आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *