सरगांव में धूमधाम से मना दशहरा उत्सव, 50 फीट ऊंचा रावण बना आकर्षण


सरगांव। नगर पंचायत सरगांव में इस वर्ष दशहरा उत्सव बड़े ही धूमधाम और शांति पूर्ण वातावरण में मनाया गया। दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष पार्षद सुशील यादव के नेतृत्व और नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू की देखरेख में इस बार मैदान को व्यवस्थित रूप से तैयार किया गया था। दुकानों को मैदान के किनारे-किनारे लगाया गया, जिससे भीड़भाड़ की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। वहीं नगर पंचायत द्वारा मंडी प्रांगण और कार्यालय परिसर में पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता डॉ. देवेंद्र कौशिक उपस्थित रहे।   कार्यक्रम की शुरुआत  पूजा-अर्चना के साथ हुई।

इस अवसर पर बिलासपुर से विशेष रूप से राम, लक्ष्मण और हनुमानजी का सुसज्जित रथ बुलाया गया, जो राधा कृष्ण मंदिर से नगर भ्रमण करते हुए दशहरा मैदान पहुंचा। रथयात्रा लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रही।

इस बार 50 फीट ऊंचे रावण का पुतला दहन का मुख्य आकर्षण रहा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रावण निर्माण में दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही।

कार्यक्रम का संचालन भागवत (लल्ला) यादव  ने किया, जिन्होंने अपनी हास्य शैली और रावण की आवाज की नकल से पूरे समय लोगों का मनोरंजन किया और भीड़ को अंतिम क्षण तक बांधे रखा।

कार्यक्रम के दौरान वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद कृष्णा साहू और उनके समर्थकों द्वारा रावण तक जाने से रोके जाने पर नारेबाजी और हंगामे की स्थिति भी बनी। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू और सीएमओ घनश्याम शर्मा ने उन्हें समझाकर शांत किया और कार्यक्रम में शामिल कराया।

एक नजर में रावण मैदान का दृश्य..

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, सीएमओ घनश्याम शर्मा, पत्रकार-  वरिष्ठ पत्रकार त्रिलोक चंद अग्रवाल, महेंद्र साहू, नारायण बंजारे, निर्मल अग्रवाल, शाहनवाज खान और राजकुमार यादव समेत कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। सरगांव पुलिस ने भीड़ नियंत्रण में सराहनीय भूमिका निभाई।

अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने सभी अतिथियों एवं आमजनों का आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *