सरगांव। नगर पंचायत सरगांव के वार्ड क्रमांक 11 निवासी स्वर्गीय श्रीराम साहू (राजू) के दशगात्र एवं पगड़ी संस्कार का आयोजन रविवार, 16 नवंबर को भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। बीते 7 नवंबर को उनके आकस्मिक निधन के बाद क्षेत्र में शोक की गहरी लहर व्याप्त है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने स्व. श्रीराम साहू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। विधायक कौशिक ने कहा कि “मिलनसार और सहयोगी स्वभाव के युवा श्रीराम साहू का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।”
श्रद्धांजलि सभा में जिला पंचायत सदस्य अंबालिका साहू, जिला महामंत्री कैलाश ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू, मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, रणजीत हैप्पी हुरा, पंकज वर्मा, रामकुमार कौशिक, संजिव नेताम, भेखचंद साहू, ग्राम पंचायत में मोहभट्ठा सरपंच टोपी वर्मा, व शिक्षक मोहन लहरी, ललित यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व नगरवासी उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
शोकाकुल परिवार—खेलावन साहू, रामरूप साहू, सुखराम, सुंदरलाल, मोहित, कपिल, तुकाराम, महेंद्र एवं समस्त साहू परिवार ने विधायक कौशिक सहित सभी आगंतुकों का आभार जताया।
कार्यक्रम में पत्रकार शाहनवाज़ खान, निर्मल अग्रवाल, नारायण बंजारे, राजकुमार यादव, करन सिंह, भी सम्मिलित रहे।
पूरा कार्यक्रम भाव, श्रद्धा और संवेदना से भरे वातावरण में संपन्न हुआ।



















