Headlines

मुंगेली में यातायात पुलिस का जागरूकता अभियान, मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन पर सख्त हिदायत

मुंगेली, 10 अप्रैल 2025।
पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री संजीव शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिले में सड़क हादसों की रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यातायात पुलिस मुंगेली द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में पिकअप, ट्रैक्टर, लोडर जैसे मालवाहक वाहनों के मालिकों की बैठक ली गई।

बैठक में मालवाहक वाहन स्वामियों को स्पष्ट रूप से सख्त हिदायत दी गई कि वे अपने वाहनों में सवारी ढोने से परहेज करें। अधिकारियों ने बताया कि अकसर देखने में आता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की कमी के कारण लोग पिकअप, ट्रैक्टर जैसे वाहनों से यात्रा करते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है और कई बार जानलेवा हादसे हो जाते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह प्रवृत्ति रोकने के लिए त्योहारों और विशेष अवसरों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बैठक के दौरान वाहन मालिकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई और जागरूक किया गया।
उन्हें बताया गया कि—

  • वाहन हमेशा नियंत्रित गति से चलाएं।
  • दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य उपयोग करें।
  • चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं।
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।
  • शराब पीकर वाहन न चलाएं।
  • नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें।
  • सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की हर संभव मदद करें और तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करें।

कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सउनि यशवंत राजपूत के साथ आरक्षक सीताराम बर्मन, पारसमणि भास्कर, दीप खुंटे, अजीत परिहार तथा बड़ी संख्या में मालवाहक और सवारी वाहन के मालिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आम जनता ने भी सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता दिखाते हुए यातायात पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

पुलिस विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि यदि भविष्य में मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन करते हुए कोई वाहन पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

— मुंगेली पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *