पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चला “ऑपरेशन तलाश”, 46 गुमशुदा लोगों की सकुशल वापसी


मुंगेली, 5 जुलाई 2024।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में मुंगेली पुलिस ने “ऑपरेशन तलाश” के तहत बड़ी सफलता प्राप्त की है। इस विशेष अभियान में जिले से गुमशुदा हुए कुल 46 व्यक्तियों को खोजकर उन्हें उनके परिवारजनों से सकुशल मिलाया गया, जिससे उनके परिजनों के चेहरों पर खुशी लौट आई।

ऑपरेशन तलाश” के दौरान मुंगेली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम हुए 02 बालक, 04 बालिकाएं, 29 महिलाएं एवं 11 पुरुष सहित कुल 46 लोगों को तलाश कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। यह अभियान 01 जून 2025 से 30 जून 2025 तक चलाया गया, जिसमें राज्य के अन्य जिलों के साथ-साथ तेलंगाना, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों से भी गुमशुदा लोगों को बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल द्वारा जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि वे महिलाओं, बच्चों एवं अन्य गुमशुदा व्यक्तियों के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। इस निर्देश के पालन में पुलिस ने गहन जांच और तकनीकी सहयोग के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर तलाश अभियान चलाया।

गुमशुदा व्यक्तियों के सकुशल लौटने से उनके परिवारजनों में अपार हर्ष व्याप्त हुआ और उन्होंने मुंगेली पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार जताया। इस अभियान से न केवल पुलिस की कार्यकुशलता उजागर हुई, बल्कि आमजन में सुरक्षा और भरोसे की भावना भी सशक्त हुई है।

मुंगेली पुलिस का यह सराहनीय प्रयास समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *