सरगांव में हरा-भरा और सुरक्षित वातावरण की ओर सार्थक कदम..80 हाइब्रिड फलदार पौधों का रोपण, स्वच्छता दीदियों को रेनकोट, गौ सेवा समिति का गठन

सरगांव। नगर को हरित, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए आज पुष्पवाटिका में 80 हाइब्रिड फलदार पौधों का रोपण किया गया। यह छोटा सा प्रयास हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे गया।

इस अवसर पर बरसात के मौसम में सतत सेवा दे रहीं स्वच्छता दीदियों को रेनकोट वितरित किए गए, जिससे उन्हें कार्य करते समय राहत मिल सके। स्वच्छता दीदियों के प्रति यह सम्मानजनक gesture नगर पंचायत द्वारा मानवता और सेवा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।

इसी कार्यक्रम में “जय हनुमान गौ सेवा समिति” का गठन भी किया गया, जिसका उद्देश्य नगर में फसल संरक्षण और गौ-तस्करी पर नियंत्रण रखना है। समिति से जुड़े सेवाभावी साथियों को टी-शर्ट व टोपी देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. देवेंद्र कौशिक की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही नगर पंचायत सरगांव के समस्त पार्षदगण,  सुशील यादव ,  रामखिलावन साहू ,  कृष्णा साहू ,  महेश साहू , श्रीमती सविता कौशिक , श्रीमती जमुना पाड़े , श्रीमती सुनीता साहू , श्रीमती सुषमा यादव,  राधेश्याम मारखंडे , एजाज खान , मनोज यादव व मुख्य नगरपालिका अधिकारी घनश्याम शर्मा, उप अभियंता वैभव अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष पोषण यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष  कैलाश सिंह ठाकुर सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नारी शक्ति – स्वच्छता दीदीयां और नगर पंचायत का समस्त स्टाफ भी पूरे उत्साह के साथ शामिल रहा। सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल और प्रेरणादायक बन सका।

नगर पंचायत अध्यक्ष परमानंद साहू ने उपस्थित सभी अतिथियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का आभार जताते हुए कहा —
“आइए, हम सब मिलकर एक बेहतर, हरा-भरा और सुरक्षित सरगांव बनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *